सराफा कारोबारी विनोद महेश्वरी ने कहा कि लखनऊ सराफा एसोसिएशन के व्यापारियों में काफ़ी रोष व्याप्त है। अगर मागें पूरी नहीं हुईं तो विरोध प्रदर्शन विशाल रूप ले लेगा
इस अवसर पर लखनऊ सराफा जगत के सभी वरिष्ठ सदस्यों एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ रस्तोगी , विशाल निगम , रविश कुमार अग्रवाल , राजन रस्तोगी, राज कुमार वर्मा, उमेश गुप्ता, अनूप रस्तोगी, शेष कुमार केसरवानी, बद्री नरायन पूरे व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।